
देश के युवाओं आजादी का अलख जगाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस समूचे युवा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे – रामू रोहरा
देश के कर्म वीर योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं में नव क्रांति लाई – विजय मोटवानी
भाजयुमो ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर निकाली साइकिल रैली
धमतरी | भाजयुमो शहर मंडल धमतरी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रत्येक मंडलों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर साइकिल रैली निकाली गई जो सिहावा चौक से प्रारंभ होजार घड़ी चौक सदर बाजार रामबाग श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक होते कोलियारी चौक में समाप्त हुई जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया,रैली समापन के बाद युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान देशभक्त के साथ-साथ महान सेनापती, वीर सैनिक कुशल राजनीतिज्ञ एवं कुशल नेतृत्व करता है |
थे जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध सहित हर उस मौके पर देश की रक्षार्थ हेतु अपना सर्वस्व बलिदान किया है तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के मंत्र के साथ युवाओं को आजादी की लड़ाई में अपने साथ जुड़ा और यह बड़े दुख की बात है यह आजादी के बाद भी उनके इतनी महान जीवनी का चंद्र प्रतिशत भी हमारे पाठ्यक्रमों में नहीं पढ़ाया गया, आज उनकी जयंती पर हमने याद करते हैं और युवाओं से अपील करते हैं कि वह नेता जी की जीवनी को जरूर पढ़ना और देश भक्ति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, वहीं भाजपा के प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा देश के युवाओं आजादी का अलख जगाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस समूचे युवा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा द्वितीय विश्वयुद्ध के अग्रणी सेनानायक व देश के कर्म वीर योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं में नाव क्रांति लाई थी आज भाजयुमो भी प्रदेश के युवाओं में नव क्रांति लाने का प्रयास कर रही है जिससे प्रदेश में बैठी यह गूंगी बहरी सरकार युवाओं के साथ न्याय कर सके,उक्त अवसर परप्रदेश मंत्री रामू रोहरा जिला अध्यक्ष शशि पवार कार्यक्रम प्रभारी राजेश परिकर समीर महामंत्रीकवींद्र जैन उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा महेंद्र पंडित डीपेंद्र साहू विजय साहू अखिलेश सोनकर जय हिंदुजा विजय मोटवानी अविनाश दुबे कैलाश सोनकर वीरेंद्र साहू गोविंद सिंह ढिल्लो देवेश अग्रवाल सूरज शर्मा चिराग आथा प्रतीक सोनी अमित साहू नीरज साहू आशीष अग्रवाल सत्यम गंजीर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे |