नेकी की दीवार एवं वाटर कूलर नगर पंचायत को सुपुर्द

142

धमतरी/नगरी । नाहटा चौक में नाहटा परिवार द्वारा वाटर कूलर और नेकी की दीवार का निर्माण करवाया गया जिसका उद्घाटन किया गया और उसे नगर पंचायत को सुपुर्द किया गया जहां पर नाहटा परिवार के सभी सदस्यों के साथ जैन समाज के वरिष्ठ नगर नगरी पंचायत के अध्यक्ष के साथ नगर पंचायत के पार्षद की मौजूदगी में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर इसका उद्घाटन किया गया वह आए अतिथियों ने इसे इस निर्माण को जनमानस के लिए बहुत बड़ी सुविधा बताते हुए ।

 

नाहटा परिवार को इस पूर्ण के इस भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कहा कि गर्मी के दिनों में लोगों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा और जरूरतमंद लोगों को यहां से कपड़ा और कुछ खाने की वस्तु भी उपलब्ध हो सकेंगे साथ ही नाहटा परिवार ने लोगों से निवेदन किया कि आपके पास अच्छे कपड़े हो जीने नहीं पहनते हैं उसे साफ सुथरा करा कर और आपके पास जो भी वस्तु जो आपका उपयोगी नहीं है दूसरे के उपयोग में आ सकता है ऐसी वस्तु लाकर रखा जा सकता है जिसको जरूरत है वहां यहां से ले जा भी सकता है।