नूतन हाई स्कूल को राखेचा परिवार से मिला वॉटर कूलर

161

नूतन हाई स्कूल सिहावा चौक धमतरी में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में स्व. कमलाबाई जीवराज राखेचा की स्मृति में स्व. छोटी बाई प्रताप चंद जी राखेचा परिवार द्वारा एक वॉटर कूलर लगाया गया ।

धमतरी | स्कूल के प्राचार्य दिनेशपुरी गोस्वामी ने स्कूल की स्थिति एवं आवश्यकता से अवगत कराते हुए बताया कि, उनके यहाँ नर्सरी से लेकर दसवीं तक 350 बच्चे अध्ययनरत हैं। उनमें बहुत सेबच्चे प्रतिभाशाली हैं और ज्यादातर निम्न वर्गीय परिवार से हैं, जिनके पालक स्कूल की निर्धारित न्यूनतम फीस दे पाने में भी असमर्थ है। ऐसी दशा में स्कूल का संचालन बहुत चुनौतिपूर्ण हो गया है। स्कूल में मरम्मत की महती आवश्यकता है साथ ही टेबल एवं बेंचेस भी बहुत अच्छी हालत में नहीं है। श्री गोस्वामी ने धन्यवाद देते हुए कहा,इन परिस्थितियों में राखेचा परिवार द्वारा वॉटर कूलर दिया जाना स्कूल के लिए बड़ा सहयोग हो गया है। बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पूरे वर्ष भर स्वच्छ और शीतल जल पीने को मिल सकेगा।

कार्यक्रम में राखेचा परिवार की वरिष्ठ श्रीमती पाची बाई , श्रीमती सीरिया बाई , श्रीमती गौरी बाई , श्रीमती सूरज देवी ने वॉटर कूलर में स्वास्तिक अंकित किया एवं ज्योति लुनिया और अन्य सदस्यों ने भगवान की स्तुति गाई। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलन कर वॉटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
अनुपचन्द राखेचा ने बताया कि, वे अपने परिवार के सदस्यों की भावना के अनुरूप किसी उपयोगी स्थान में वॉटर कूलर लगवाना चाह रहे थे। उन्होंने सार्थक टीम धमतरी के प्रोफेसर गौरव लोहाना और डॉ. सरिता दोशी से सम्पर्क कर नूतन स्कूल की जानकारी प्राप्त की और उपयुक्त मानकर यहाँ पेय जल की व्यवस्था करवाई।

इस अवसर पर शाला परिवार के समस्त सदस्य शिक्षक श्रीमती अन्नपूर्णा दीवान ,नीलम चंद्राकर, मांडवी तिवारी ,डिंपल साहू, कुमारी पूनम सिन्हा ,श्री अश्विन साहू ,लिपिक श्रीमती उर्मिला यादव, एवं श्री कुंजबिहारी उपस्थित थे
आसकरण राखेचा, मूलचंद लुनिया, श्री मति पारस बाई , श्रीमती ज्योति राखेचा, राजमल राखेचा, कमल राखेचा, प्रेमचंद राखेचा, राजू लुनिया, कीर्ति गोलछा एवं आलोक राखेचा कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन गौरव लोहाना जी द्वारा किया गया अंत में सरिता दोशी द्वारा नूतन हाई स्कूल एवं अन्य स्कूलों के शैक्षणिक सहयोग हेतु दानदाताओं को आगे आने की अपील करते हुए आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।