नूतन एनलिश हाई स्कूल में पारेख परिवार द्वारा नवीन वाटर कूलर भेंट किया गया

207

धमतरी | नूतन इंग्लिश हाई स्कूल , धमतरी में बच्चो कोपीने के लिए एवम गर्मी से राहत हेतु बच्चों के लिए वाटर कूलर स्वर्गीय श्री गुलाब चंद जी पारख की स्मृति में श्री शिवराज कन्हैया लाल पारख परिवार धमतरी द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया। इस |

कार्यक्रम में श्रीमति विमला पारेख, श्रीमति दक्षा पारेख एवं गौरव लोहाना अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती नम्रता पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था की आवश्यकता पूर्ति हेतु प्रदत्त उपहार को स्वीकार किया और पारेख परिवार की सहृदयता हेतु आभार व्यक्त किया। गौरव लोहाना जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और इसके बदले अच्छे परीक्षाफल लाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। श्रीमती विमला एवम दक्षा पारेख जी ने वाटर कूलर प्रदान करते हुए संस्था को भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।