नूतन इंग्लिश मिडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में दी गई यातायात नियम की जानकारी

155

यातायात पुलिस द्वारा नूतन इंग्लिश मिडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मराठा पारा धमतरी में आयोजित किया गया यातायात कार्यशाला

छात्र – छात्राओं को दिया गया सड़क में सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियम की जानकारी

धमतरी | इसी तारतम्य में यातायात जागरूकता अभियान के तहत 30 जुलाई को नूतन इंग्लिश मिडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मराठा पारा धमतरी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया , जिसमें रक्षित निरीक्षक प्रभारी यातायात के देव राजू के द्वारा छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते बताया गया सुरक्षित यात्रा करने के लिए सरकार ने लोगों की जीवन सुरक्षा हेतु यातायात नियम बनाए है , जिसे पालन करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है , लेकिन वर्तमान समय में सड़क दुर्घटना में बेताहशा वृद्धि यातायात नियमों के अनदेखा करने से हुई है, यातायात नियम हर व्यक्तियों के लिए बनाया गया है, जिसका पालन बहुत कम लोग ही करते है, ऐसे ही सावधानी के साथ नियमों का पालन करते हुए लोग सड़कों में यात्रा करें तो अपने साथ कई लोगों की जीवन सुगम बना सकते है ।


यात्रा के दौरान तेजगति से वाहन न चलाऐं , यातायात सिग्नल का पालन करें , वन – वे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाये , वन – वे में जिधर के लिए रास्ता बना है , उधर ही वाहन चलाए , बड़ी वाहन में ओव्हरटेक से बचे , सुरक्षित यू – टर्न ले , जल्दबाजी नही , आराम से निश्चित गति में वाहन चलाए , बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई ।

उक्त कार्यशाला में नूतन इंग्लिश मिडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मराठा पारा धमतरी के स्कूली छात्र – छात्राए अधिक संख्या में, शिक्षकगण एवं यातायात प्रभारी श्री के.देवराजू ,सउनि.आर.के. साहू एवं यातायात पुलिस उपस्थित रहे।