
केंद्रीय मतस्य बोर्ड के संचालक बाथम पहुंचे जिलाध्यक्ष शशि पवार के निवास
धमतरी | मध्य प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री एवं केंद्रीय मतस्य बोर्ड के संचालक सीताराम बाथम अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान शनिवार सुबह धमतरी पहुंचे। श्री बाथम भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मतस्य कृषक ठाकुर शशि पवार के संबलपुर स्थित फिश फार्म का दौरा किया तत्पश्चात श्री पवार के निवास पर कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की। श्री बाथम ने बताया कि मोदी सरकार का नीली क्रांति मिशन मछुआरों तथा मतस्य कृषकों की आय को दुगुनी करने तथा इस व्यवसाय से जुड़े गरीब कृषकों को तरक्की का अवसर दिलाने एवं उन्हे प्रोत्साहन देने की अभिनव योजना है।
इस व्यवसाय मे असीम संभावनाएं है तथा छत्तीसगढ़ को इस योजना का अधिकतम लाभ मिले इसके लिये सरकार प्रयासरत है। श्री बाथम यहाँ से बस्तर जाकर वहाँ के मतस्य कृषकों की समस्याओं से भी अवगत होंगे ताकि और बेहतर कार्य किया जा सके। छ्ग के मछुआरा प्रकोष्ठ के संयोजक नेहरू निषाद, सह संयोजक डॉ लखन धींवर भी उनके साथ प्रदेश के प्रवास पर हैं। श्री बाथम से सौजन्य भेंट करने भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, आनंद मेश्राम एवं शंकर लाल नेताम भी ग्राम संबलपुर पहुंचे।