
धमतरी । जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को पुलिस पकड़ने में सफल रही है, बावजूद इसके शहर में उठईगिरी की घटनाएं लगातार हो रही है। नीरा गोल्डन हाउस में दोपहर करीब 3:15 बजे देखते ही देखते लाखों का सोना पार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर सवा तीन बजे कोष्टापारा स्थित सराफा व्यवसायी तारा बंगाली अपने दुकान नीरा गोल्डन हाऊस में अकेला बैठकर काम रहा था उसी समय एक अधेड उम्र का व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताया जाता है वहां दुकान पहुंचा और बोला कि मुझे मंदिर में चढाना है सोने का तार चाहिए और उसने 800 रूपए उस व्यवसायी को नगद दिया और फिर उस व्यक्ति ने कहा कि 1 ग्राम का तार और चाहिए आप 2 हजार रूपए एडवांस ले ले और बनाकर रखे में कुछ देर में आ रहा हु और वह व्यक्ति दुकान से निकल गया।
उस व्यक्ति के जाने के बाद व्यवसायी ने 1 ग्राम के तार बनाने के लिए जैसे ही डराज खोला तो उसमें रखा लगभग 70 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 3.50 लाख रूपए बतायी जाती है पार हो गया। जिसकी खबर उसने सिटी कोतवाली थाने को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आसपाास के लोगो से पुछताछ कर रही है एवं कैमरा से संबंंधित को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी को कोई पता नही चल पाया।
व्यवसायी तारा बंगाली ने बताया कि मै लगभग 30 सालो से उक्त स्थान से अपना व्यवसाय संचालित कर रहा हुअ लेकिन आज तक कभी ऐसी घटना नही घटी। व्यवसायी ने यह भी बताया कि मैने अपने गद्दी से उठा भी नही हुं लेकिन उसके बाद भी देखते ही देखते उसके डराज में रखा सोना पार हो गया जिससे में भी हतप्रभ हुं।
इस संबध में एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया की टीम काम कर रही है जल्द ही इसमें परिणाम सामने आयेंगे |