
धमतरी | श्री लोहाणा महाजन एवं श्री लोहाणा महिला मंडल धमतरी द्वारा श्री मणिलाल दयाल जी मिराणी की स्मृति में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 12 जनवरी दिन रविवार को किया जा रहा हैl
निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में सरोज बेन जोशी अहमदाबाद निवासी भारत विभूषण प्रसिद्ध दंत वैद्य द्वारा निशुल्क दांतों की जांच एवं चिकित्सा की जावेगी सड़े गले दांतों, हिलने वाले दांतों को बिना दर्द के जालंधर बंध चिकित्सा पद्धति से आसानी से निकाला जाएगा
आयोजकों ने निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने अपील की है
श्री गुजराती समाज भवन धमतरी में 12 जनवरी सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित है l
पंजीयन हेतु समय 12 जनवरी 2025 रविवार सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक
पंजीयन हेतु अरुण मिराणी 7746040395, मुकेश रायचुरा 9827986080, राकेश लोहाना 9893840617,ललित मानेक 9425290979,गौरव लोहाना 9926199626 पर संपर्क कर भीड़ से बचने अपना पंजीयन समय के अनुसार करवा सकते हैं l