निर्माण कार्य से पंचायत राज की बुनियाद गड़ेगी : रंजना साहू

587

धमतरी- नया अस्तित्व में आए ग्राम पंचायत अंगारा को पंचायत भवन की सौगात दिलाकर भूमिपूजन करते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में बनने वाला यह पंचायत भवन ग्राम के जनमानस की समस्याओं के समाधान की बुनियाद गढ़ेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों ग्राम पंचायत डाही से पृथक होकर नए पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद लोकतांत्रिक प्रणाली के एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए निर्विरोध सरपंच सहित सभी पंच निर्वाचित किए गए थे। जिस पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि ऐसे ही पंचायत, गांव की एकता व अखंडता की मिसाल पेश करता है, नए शिशु के रूप में पंचायत अंगारा आने वाला समय में एक आदर्श पूर्ण विकसित पंचायत का स्वरूप प्राप्त करेगा। वहीं उपस्थित जनपद पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष अवनेद्र साहू ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की पूर्ण भागीदारी आने वाले समय में लोकतंत्र के प्रतीक मानी जायेगी। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती ओमबाई साहू ने गांव के विभिन्न समस्याओं तथा विकास कार्य की मांग विधायक के समक्ष रखी।


भूमि पूजन के अवसर पर गांव के आम नागरिकों के समूह सहित पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बुनियादी सुविधा बिजली, पानी सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की मांग विधायक रंजना साहू के समक्ष रखे। जिस पर श्रीमती साहू ने त्वरित निर्णय लेते हुए गांव के सभी खंभों में विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट किए जाने हेतु 1.50 लाख की स्वीकृति किये, जिससे आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत अंगारा अंधेरा मुक्त होकर रोशनी से जगमगाएगा। इस अवसर पर भगत यादव, भेवेंद्र कुमार उपसरपंच, यीशु राम साहू, ताराचंद साहू, मंसाराम साहू, शिवकुमार, दिनेश निर्मलकर, सेनदास निर्मलकर, रामगोपाल ध्रुव, गोरख यादव, श्रीमती धनेश्वरी बाई, जागेश्वरी बाई, संतोषी ध्रुव, कुमारी ध्रुव, रंभा बाई, हेमलता साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।