धमतरी| विधायक ने अपने गृह ग्राम में बिरेतरा में आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन को विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने औपचारिक कार्यक्रम बनाते हुए कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम में बदल दिया। विधायक श्रीमती साहू ने भूमि-पूजन पश्चात कहा कि निर्माण कार्य विकास की परिभाषा नहीं है अपितु यह तो सतत प्रक्रिया है। आज हम सभी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो ऐसे समय में हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए निरंतर सेनेटाइजर , मास्क का उपयोग करना है। लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर रही है। विधायक ने समस्त ग्रामवासी को दृढ़संकल्पित होकर सभी को अपनी सुरक्षा स्वयं करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि विधायक के प्रयास से लगातार धमतरी विधानसभा का विकास हो रहा है |
बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए धमतरी विधानसभा में नये आयाम लिखे जा रहे है| यहां लगभग 23 लाख रुपए तक के कार्यो का भूमि-पूजन किया गया जिसमें विधायक निधि से बाजार चौक शेड निर्माण कार्य, नेपाल एवं अलख निर्मल गली में सीसी रोड निर्माण कार्य, गौण खनिज विभाग एवं डी.एम. एफ. राशि से संजय एवं उत्तम गली में सीसी रोड निर्माण कार्य, सौर्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य शामिल है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव , जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश कुमार साहू, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, महामंत्री अमन राव, सरपंच ऊषा भीखम साहू, उपसरपंच विनेश्वर साहू, अजीत कुमार, मुरहा राम, डॉ कलीराम, गुहन यादव, शिवनारायण साहू, शरद साहू, कल्याणी साहू, सुमित्रा ध्रुव, शांति तारक, योगिता यादव, कामिनी साहू, सोना तारक, दसरी बाई, ग्राम प्रमुख सिंरासिह साहू, सुकलाल सावजी, दुबेलाल, पारस राम साहू, द्विजराम साहू, अलख सेन स्कुल विधायक प्रतिनिधि, पारथ साहू, टीकाराम साहू, मुकेश साहू, नुतन साहू, घनश्याम साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन युवा विकास मंच एवं समस्त ग्रामवासी बिरेतरा के सहयोग से हुआ।