
पुलिस अधीक्षक धमतरी ने स्मृति चिन्ह,गिफ्ट, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित
धमतरी | 30 अप्रैल को धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ निरीक्षक आर.एन.सिंह सेंगर की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए।
जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये।
निरीक्षक सेंगर ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा।
सेवानिवृत्त निरीक्षक सेंगर वर्ष 1983 जगदलपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जगदलपुर जिले के विभिन्न थाने में कार्यरत रहे।
एवं जगदलपुर के अलावा दंतेवाड़ा, बीजापुर, रायपुर जिले सहित एसीबी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
जो आरक्षक पद से प्रधान आरक्षक से सहा.उप निरीक्षक से उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दिये हैं।
लगभग 39 वर्ष 03 माह 26 दिन तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी।
सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक सेंगर की सुपुत्री अर्चना सिंह सेंगर भी साथ आई थी,जिनका अभी हाल में ही सिविल जज में सलेक्शन हुआ हैं जिन्होंने अपने पापा एवं पुलिस विभाग से क्या क्या सिखने को मिला, अपना अनुभव साझा किए।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा, निरीक्षक अरुण उइके ,निरीक्षक रीना कुजूर, निरीक्षक सत्यकला रामटेके, प्रभारी शिकायत शाखा, मुख्य लिपिक नसिंह साहू निरीक्षक(अ),
लक्ष्मी ध्रुव उप निरीक्षक(अ) ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला, सनत वर्मा उनि.(अ),सउनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त निरीक्षक आर.एन.सिंह सेंगर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।