निरंतर एवं निर्बाध सेवा के संकल्प के परिणाम स्वरूप डुबान क्षेत्र में मिला निर्माण कार्यों की स्वीकृति : रंजना साहू

99

विधायक के प्रयास से डुबान का कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अछूता नहीं रहा : देवनाथ पटेल

आपकी सेवा, मेरा सौभाग्य इसी दृष्टिकोण से विधायक ने डुबान वासियों के लिए निरंतर काम किया : उमेश साहू

विधायक रंजना साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करने आयें भाजपा के वरिष्ठजनों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए एवं आशीर्वाद लिए।

धमतरी । विधायक के निरंतर प्रयास से गंगरेल मंडल की डुबान क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर सड़कों के नवीनीकरण व संधारण एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के ग्रामवासियों के द्वारा विधायक रंजना साहू के निज निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किए, विधानसभा में रंजना डीपेंद्र साहू जब से विधायक बन कर आई है और विधायक का नेतृत्व निभा रही है तबसे डुबान क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करती आई, जिसके लिए परस्पर गांव के दौरा करते समय एवं क्षेत्र के जनहित मुद्दों जनसमस्याओं और मांगों को ध्यान में रखकर पूरा करती आई, पूर्व जनपद सदस्य देवनाथ नेताम ने बताया कि यह पहली दफा हुआ है जब डुबान क्षेत्र अंचल का कोई भी क्षेत्र विकास कार्य के लिए अछूता नहीं रहा निरंतर पौने 5 सालों में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा विकास की नई गाथा डुबान क्षेत्र में लिखी गई।

हम सभी गांववासियों के मांग के अनुरूप उन्होंने वह कर दिखाया जो आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया, दुरस्त वनांचल में पहुंच पहुंच कर निर्माण कार्य कराए हैं हम सभी डुबानवासी विधायक की सरलता सहजता से अभिभूत है, आगामी चुनाव में विधायक को जिताने के लिए पूरा क्षेत्र एकमत होकर सहयोग करेंगे। जनपद सदस्य शैलेश नाग ने बताया कि धमतरी विधानसभा में विधायक रंजना साहू ने जीत हासिल किया तब से डुबान दौरा करते हुए यहां की स्थितियों को देखकर विकास के नए आयाम स्थापित करने में सर्वाधिक योगदान रंजना साहू जी का है, सड़क , नाली, पुल पुलिया, भवन, समाजिक संगठन भवन, जैसे अनेक कार्यों के लिए उन्होंने निर्माण कार्य कराए गए। गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा किआपकी सेवा, मेरा सौभाग्य इसी दृष्टिकोण से विधायक ने डुबान वासियों के लिए निरंतर काम किया, विधायक का प्रयास डुबाने क्षेत्र के साथ पंचायत में विकास के लिए निरंतर रहा है। विगत कुछ दिनों पूर्व खराब जर्जर सड़कों के कारण निरंतर क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के जर्जर सड़कों के नवीनीकरण एवं संधारण करने के लिए विधायक द्वारा स्वीकृति कराई गईं, इसके साथ साथ विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर आभार प्रकट करने डुबानवाशी आए विधायक रंजना साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करने आयें भाजपा के वरिष्ठजनों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए एवं आशीर्वाद लिए। विधायक ने कहा कि निरंतर एवं निर्बाध सेवा के संकल्प के परिणाम स्वरूप गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर सड़कों के नवीनीकरण संधारण एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों से मिले स्नेह और आशीर्वाद से मन अभिभूत हूं, उनका आशीर्वाद और स्नेह ने मुझे सेवा करने के लिए सदैव तत्पर करती रही। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा,शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय, वरिष्ठ व्यवसायि नीरज नाहर, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, अरौद डुबान सरपंच दिलीप नाग, लकेश नेताम, पुर्व उपसरपंच जयंत कुमार ध्रुव, बुथ अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमैटी, बुथ अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा, बुथ अध्यक्ष शिवलाल साहू, बुथ अध्यक्ष सुरजीत नेताम, बुथ अध्यक्ष उमेश देवांगन, बुथ अध्यक्ष घुरुवाराम, बुथ अध्यक्ष मोहन कुंजाम, बुथ अध्यक्ष त्रिवेंद्र ध्रुव, चंद्रहास साहू, विशंभर साहू, ललित सिन्हा, पुर्व सरपंच डेमन मंडावी, भाजपा वरिष्ठ पण्डो राम नेताम, भीखम ध्रुव, बहुरसिंह कुरैटी, पंवर सिंह सोरी, विजय निषाद शिव मरकाम लोकेश कोर्राम, पूरण ध्रुव,श्रीराम कतलाम, विनोद सेवता, वीरेंद्र निषाद, नरेंद्र ध्रुव, सोमनाथ ध्रुव, राजकुमार करियाम, कासम अली, संतानु मरकाम, सोमनाथ ध्रुव, फागूराम ध्रुव, राजेंद्र निषाद, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।