
धमतरी | शहर के लिए गौरव की बात है कि निगम में स्वच्छता अभियान के तहत 7 वाहन शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन नए वाहनों के उद्घाटन के लिए निगम के अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स से निवेदन किया गया।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चेंबर के स्तंभ में जाने वाले एवम शहर के गणमान्य नागरिकों जिसमे सर्व श्री निर्मल बरडिया,अर्जुन जसवानी जी,अमरचंद मिन्नी जी,ज्ञानचंद लुनावत जी,रमेश दीवानी जी,सुरेश पंजवानी जी,राजू पंजवानी जी,अमृत लाल मिश्र जी,हरजिंदर छाबड़ा जी,लक्ष्मण हिंदुजा जी,दिलीप मेहता जी,किरोड़ी जैन जी,आशुभाई मुलवानी,विनोद मूलवानी ,मनीष जेठवानी जी,देवा अंदानी, संजय जैन,के करकमलों द्वारा इन वाहनों की पूजा कर,हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया,इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा,एवम कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश थारवानी जी,कोषाध्यक्ष नरेंद्र होतवानी जी,निगम के स्वच्छता अधिकारी शशांक मिश्रा जी ,एवम अन्य अधिकारी उपस्थित थे।