Home Latest निगम में घोटालों पर मुखर होकर भाजपाई पार्षदों ने ई.ई को घेरा

निगम में घोटालों पर मुखर होकर भाजपाई पार्षदों ने ई.ई को घेरा

निगम में घोटालों पर मुखर होकर भाजपाई पार्षदों ने ई.ई को घेरा, एलईडी प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने अडे रहे
विजय मोटवानी ने चेताया बंद करो भ्रष्टाचार,आ गई है ईमानदार सरकार
भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, ओवर स्टीमेट,बी.टी.सडक के मुद्दे पर बिफरे नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा
धमतरी | नगर निगम में निरंतर हो रहे घोटालों पर भडके भाजपाई पार्षदों ने ठोस कार्यवाही की बात को लेकर निगम के कार्यपालन अभियंता विजय खालको के चेंबर में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में जाकर बैठ गए तथा घंटे भर तक उन्हें घेर कर एलइडी स्ट्रीट लाइट में एफआईआर भा.द.वि की धारा 120 बी आपराधिक षड्यंत्र, 420 छल कपट करना, तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत अपराध दर्ज करने पर अड़े रहे और उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा की अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा जितने भी घोटाले हुए हैं उसमें ठोस कार्रवाई होनी ही चाहिए , वही पार्षद एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने निगम के जिम्मेदार लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि निगम में लूट मचा हुआ है बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है उनके पास पूरे सबूत एवं रिकॉर्डिंग है अब तो भ्रष्टाचार बंद करो प्रदेश में अब ईमानदार सरकार बैठ गई है, यदि भ्रष्टाचारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया |

तो आगामी समय में हम सभी पार्षद गुण नगर निगम के स्वेच्छाचारिता , भर्राशाही, नियमविरुद्ध, कार्यों की जांच की मांग को लेकर पैदल मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय एवं नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव से मिलने के लिए राजधानी कूच किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी वहीं दूसरी और नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा निगम के भ्रष्टाचार एवं घोटाले की फेहरिस्त सौंपते हुए भारी भर कम राशि की कमीशन खोरी तथा ओवर इंस्टीमेंट, एवं परफॉर्मेंस गारंटी की बीटी सड़कों का मामला उठाते हुए जनहित में सड़कों की दुर्दशा को सुधारने के लिए जनहित में चेतावनी देते हुए कहा निगम का तकनीकी शाखा जनहितकारी कार्य के पूर्णता जवाबदेही जिम्मेदारी के साथ रखते हुए पारदर्शिता बरतकर आमजनता का विश्वास जीते क्योंकि उनकी निष्क्रियता के चलते जनप्रतिनिधियों को जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है कार्यपालन अभियंता विजय खालको से मिलने वाले पार्षदगणों में पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version