निगम की एंटी कोरोना वायरस टीम सक्रिय, महापौर-सभापति ने कराई मार्किंग

564

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

धमतरी। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम की एंटी कोरोना वायरस टीम सक्रिय हैं। साफ-सफाई से लेकर दवा छिड़काव तक किया जा रहा है। वहीं महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह ने लोगो की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जरूरी सेवाओ की दुकानों के सामने मार्किंग करवाया। देश में लॉकडाउन के तहत 21 दिन तक अति आवश्यक सामग्री जैसे मेडिकल शॉप, राशन दुकान, किराना स्टोर्स, दूध डेयरी की दुकान ही खुलेगी। यहां होने वाली भीड़ को देखते हुए मार्किंग कराया जा रहा है।धमतरी नगर निगम द्वारा एंटी कोरोना वायरस टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों

में जाकर संबंधित अति आवश्यक दुकानों पर अधिक ग्राहकों की भीड़ ना हो उसके लिए दो दो फीट छोड़कर चुने की मार्किंग कर गोला बनाया जा रहा है, महापौर ने नागरिकों से अपील है कि शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहे और धमतरी शहर को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

इस अवसर पर महापौर व सभापति ने स्वयं मास्क लगाकर शहर का भ्रमण किया साथ ही शासन-प्रशासन निगम के अधिकारी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया। निगम के अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव दिया गया।