निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन 25 अप्रैल तक आमंत्रित

99

धमतरी | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत धमतरी जिले के युवाओं को आईटीआई कुरूद में एसोसिएट डाटा एंट्री ऑपरेटर को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के कम से कम बारहवीं पास युवा आगामी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन गूगल फॉर्म से भर सकते हैं अथवा संस्था में उपस्थित होकर दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद के योजना प्रभारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तक निःशुल्क है और प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।