
धमतरी | बरसात से पहले धमतरी शहर को जलभराव और गंदगी से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने अब तक का सबसे बड़ा सफाई अभियान छेड़ दिया है। महापौर रामू रोहर और आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर चल रहे इस महाअभियान में छुट्टी के दिन भी निगम कर्मचारी मैदान में डटे हुए हैं। शहर के सभी बड़े नालों की सफाई युद्धस्तर पर जारी है।
100 कर्मचारियों की मेहनतकश टीम,मशीनों की ताकत के साथ जुटी है मुहिम में इस महाअभियान के लिए 100 निगम कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई है। ये कर्मचारी न केवल नियमित दिन बल्कि छुट्टियों पर भी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। इस टीम के साथ 3 जेसीबी, 1 चैन माउंटेन और 1 हाई-पावर वैक्यूम मशीन तैनात की गई है, जो पी.डी. नाला, बाकरे नाला, सोरिद नाला, दीक्षित नाला और गुजराती कॉलोनी नाला जैसे शहर के सबसे बड़े और पुराने नालों की गहराई से सफाई कर रही हैं। महापौर स्वयं मैदान में, जनता से की सहयोग की अपील महापौर रामू रोहर ने खुद फील्ड में पहुंचकर प्रति दिन सफाई कार्य का जायजा ले रहे। उन्होंने कहा,हम चाहते हैं कि इस बार बरसात में धमतरी को जलभराव से मुक्ति मिले। हमारी टीम छुट्टी का दिन भूलकर, तपती धूप में काम कर रही है। मैं जनता से निवेदन करता हूँ कि वे नालों में कचरा न फेंके और इस मुहिम में भागीदार बनें। आयुक्त ने बताया – यह सिर्फ ड्यूटी नहीं, सेवाभाव है आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा,कर्मचारी पूरे लगन से काम कर रहे हैं। यह सिर्फ एक सरकारी काम नहीं बल्कि जनता के लिए सेवा है। हमने नालों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग शुरू कर दी है और हर वार्ड की सफाई तय समय पर पूरी की जाएगी। कर्मचारियों की मेहनत बनी प्रेरणा सफाई कर्मचारी सुबह 6 बजे से बिना आराम किए लगातार नालों में उतरकर हाथ से सफाई कर रहे हैं। कीचड़, बदबू और धूप उनके हौसले को नहीं तोड़ पा रही। छुट्टी के दिन भी वे अपने घर-परिवार को समय न देकर शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। यह समर्पण वाकई काबिल-ए-सलाम है।