नाली सफाई में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटा कर नालों की सफाई करने आयुक्त ने दिया निर्देश

30

नाली सफाई में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटा कर नालों की सफाई करने आयुक्त ने दिया निर्देश, प्रोब्लेमेटिक स्थानों में भी लिया सफाई का जायजा

धमतरी | शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर में कई छोटे-बड़े नाले और नालियां बनी हैं। इनकी सफाई रोजाना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा की जाती है। मगर शहर में कई स्थानों पर लोगों ने नालों पर पक्के स्लेब आदि डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे इन स्थानों पर सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर पाते। जिसको आयुक्त विनय कुमार और उपायुक्त पी सी सार्वा ने बुधवार सुबह मकेश्वर, अमापारा वार्ड भ्रमण के दौरान नाले ऊपर अतिक्रमण को देख योजनाबद्ध तरीके से नालियों से अतिक्रमण हटाकर सफाई करने का निर्देश दिया है।

मकई गार्डन में अव्यवस्था देख नाराज हुए आयुक्त, व्यवस्थित करने दिया निर्देश नहीं तो होगी कार्रवाई इसके बाद मकई गार्डन, चौपाटी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मकई गार्डन में अव्यवस्था से नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार को गार्डन को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही चौपाटी स्थल को प्रतिदिन साफ सफाई कराते हुए दुकानदारों को भी सफाई रखने अन्यथा जुर्माना करने के निर्देश अधिकारियों को दिया। अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित इस दौरान सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, महेंद्र जगत, स्वास्थ्य अधिकारी मो शेर खान, उपअभियंता कामता नागेंद्र, नमिता नागवशी, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, सहायक राजस्व निरीक्षक दीपक पांडे व पंचराम सिन्हा उपस्थित थे।