
धमतरी | छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के कार्यक्रम अनुसार धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा संधारित पी.जी. काॅलेज क्रिकेट स्टेडियम में आज दिनांक 29-04-2023 को नारायणपुर जिला तथा बस्तर जिला अंडर-19 के मध्य मैच बारिश की वजह से निर्धारित समय पर प्रारंभ नहीं सका । मैच 7-30 बजे प्रारंभ हुआ ।
उक्त मैच को सम्पन्न कराने हेतु छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हरप्रीत सिंह भिलाई तथा सौरभ दुबे सिमगा को अम्पायर नियुक्त किया गया । मैच के आब्जर्वर शेख अनवर रायपुर तथा स्कोरर नंद गिरीश कुमार बिलासपुर नियुक्त किये गये ।
धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर व अम्पायर के समक्ष दोनों टीम नारायणपुर व बस्तर की अंडर-19 टीम के कप्तान राहुल जैन व दुर्गेश जायसवाल के मध्य टाWस सम्पन्न हुआ । जिसमें बस्तर की टीम के कप्तान दुर्गेश जायसवाल ने टाWस जीत कर पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया ।
बस्तर की अंडर-19 टीम ने तीन दिवसीय मैच के पहले दिन पहली पारी में 10 विकेट खोकर 48-3 ओवर्स में कुल 225 रन बनाये । जिसमें अमन वर्मा ने 40 रन] अखिलेश कोर्राम ने 49 रन तथा सानिध्य सिंह ठाकुर ने 31 रनों का योगदान दिया । नारायणपुर के गेंदबाज राहुल जैन ने 4 विकेट] पूरब नरेटी एवं कृष्णा राय ने 2&2 विकेट लिये ।
बस्तर की अंडर-19 टीम द्वारा पहली पारी में बनाये गए 225 रनों के जवाब में नारायणपुर की टीम ने पहली पारी में खेल समाप्ति तक 34-3 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाये । बस्तर के गेंदबाज सक्षम विश्वकर्मा ने 3 एवं रितेश बघेल ने 2 विकेट लिये । कल दूसरे दिन मैच निर्धारित समय में खेला जावेगा ।