नाबालिग वाहन चालक के अभिभावकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये निर्देश

69

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक दिये महत्वपूर्ण निर्देश

शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने के संबंध में दिये निर्देश

नाबालिग वाहन चालक के अभिभावकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये निर्देश

फर्राटेदार वाहन चालकों एवं मोडीफाई सायलेंसर पर कार्यवाही करने के दिये सख्त निर्देश

धमतरी | पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ एच.शेख द्वारा यातायात के संबंध में दिये गए निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों कि मिटिंग लेकर दिशानिर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटना में कमी लाने यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को मिटिंग में शहर में नियमित पेट्रोलिंग करने, मार्ग में अनावश्यक नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाते हुए कार्यवाही करने एवं ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों पर स्पीड राडार से कार्यवाही करने, नियमित शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने, मार्ग में अतिकमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को सड़क से हटाने, चालानी कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी वाहन चालकों को समझाईश देते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, शहर के चौक चौराहों में, लगे सिग्नलों पर रूकने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया है।

साथ ही नाबालिग वाहन चालक के अभिभावकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
एवं नाबालिगों को वाहन ना चलवाने कि भी समझाईश देने के निर्देश दिए गए।

आज के मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी.(नक्स./ऑप्स.) आर.के. मिश्रा,उप निरी.के.आर. साहू,सउनि.चन्द्रशेखर देवांगन, आर.के.साहू,बोधन ध्रुव,सुरेश नेताम सहित यातायात शाखा से पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।