नहीं थम रहा गजराज का आतंक : दंतैल हाथी ने 6 से ज्यादा घरों में की तोडफ़ोड़, रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण

97

जशपुर । कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के पुटुकेला और खरवाटोली में शनिवार को दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान गजराज ने दो गांव के 6 से ज्यादा घरों में तोडफ़ोड़ की. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है|

क्षेत्र में लगातार हाथियों के विचरण के कारण ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।