
धमतरी | बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ ए. के. सिंग द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं की भूमिका व उनके योगदान को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता दिलाने के लिये महाविद्यालय प्रांगण से पंचवटी कॉलोनी से अटल अवास होते हुये पुनः महाविद्यालय में रैली का समापन किया। साथ ही आज विश्व हाथी दिवस के परिप्रेक्ष्य में सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार ने शपथ दिलाई । विश्व हाथी दिवस मनाने का उद्देश्य हाथियों के शिकार पर रोक लगाना उनके आवास पर हस्तक्षेप ना करते हुये उनके लिये स्वच्छंद वातावरण प्रदान करना है। उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, डा राकेश कुमार, आकांक्षा मरकाम राष्ट्रीयसेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी,आकांक्षा कश्यप, भीखमलाल सायतोड़े, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपर्णा शर्मा, विभा,विवेक, संकेत मिताली, धनवंतरी, मोनिका,संदीप, रविकांत, तिलेश्वरी, डोमेन्द्री, खुशी, डिलेप्रकाश, ओम तथा अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी की प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिता राजपुरिया के निर्देशन व कैरियर काउंसलिग एवं गाइडेंस के प्रभारी सहा. प्राध्यापक गोविंद प्रसाद के मार्गदर्शन में ओपन प्लेसमेंट कराया साथ ही आईक्यूएसी की प्रभारी डाॅ सरला द्विवेदी के सानिध्य में MOU का कार्यक्रम रखा गया। गोविंद प्रसाद ने ओपन प्लेसमेंट कैंप के उद्देश्य से अवगत करवाते हुये अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कैंप का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूपेश कुमार गुप्ता चेयरमैन प्रिज्म ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट भिलाई रहे जिनके द्वारा उड़ान 24 के उद्देश्य, महत्व एवं निकट भविष्य में होने वाले लाभ से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। यह प्लेसमेंट स्नातक पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिये आयोजित किया गया था, जिससे नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। इसमें साक्षात्कार देने एवं रिज्यूम बनाने के तरीके, कट, कापी पेस्ट ना कर के अपने विवेक का उपयोग करते हुये कार्य को दक्षता के साथ कैसे करे , अपने आप को बहुमुखी प्रतिभा का धनी कैसे बनाये एवं अपने कार्य को प्रभावी कैसे बनाये सीखाया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों का पंजीयन कर उनकी बौद्धिक क्षमता का आकलन करने तार्किक परीक्षा ली गई जिसमें गलत उत्तर पर ऋणात्मक अंक का प्रावधान था। डाॅ अनिता राजपुरिया ने प्लेसमेंट से होने वाले लाभ से अवगत करवाया। डाॅ सरला द्विवेदी आईक्यूएसी प्रभारी के द्वारा MOU से संबंधित जानकारी प्रदान की।डाॅ मनदीप खालसा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त कार्यक्रम में आकांक्षा मरकाम, आकांक्षा कश्यप , डाॅ सीमा साहू, सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, भीखम साहतोड़ो, प्रिज्म ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट भिलाई के डा दुर्गा त्रिपाठी , प्रियंका चौहान तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।