
महिला सुरक्षा, गौ-तस्करी व धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी हुई चर्चा, त्वरित कार्यवाही का दिया आश्वासन, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नशा मुक्ति एवं सायबर फ्राड के संबंध में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
धमतरी | एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा एसडीओपी. कुरूद के नेतृत्व में थाना मगरलोड द्वारा थाना मगलोड के ग्राम छिपली में एवं थाना प्रभारी दुगली द्वारा दुगली साप्ताहिक बाजार में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना दुगली पहल- थाना दुगली अंतर्गत ग्राम दुगली के साप्ताहिक बाजार में पुलिस टीम ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया और बताया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी के लिए घातक है। ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी समझाए गए – जैसे OTP, ATM पिन या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करना और संदिग्ध कॉल या संदेश मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना।
थाना मगरलोड पहल-: वहीं, थाना मगरलोड पुलिस ने ग्राम छिपली (मगरलोड) में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। इसमें नशामुक्त ग्राम बनाने के संकल्प पर बल दिया गया। हाल ही में गठित महिला कमांडो दल को प्रोत्साहित किया गया और महिला संबंधी अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई। ▪️बैठक में उपस्थित सरपंच, कोटवार और जनप्रतिनिधियों को किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए। साथ ही गौ-तस्करी और धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा कर पुलिस ने आवश्यक निर्देश दिए और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
धमतरी पुलिस की अपील- पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी अपराध संबंधी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सामूहिक सहयोग से ही समाज को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सकता है।