धमतरी | शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छुही में छुही इकाई के प्रमुख छबिलाल सिन्हा, नारायण सिन्हा , अजय ध्रुव एवं बहनों के प्रयास से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ग्राम – छुही में एक युद्ध नशा के विरुद्ध में रैली निकालकर ग्राम वासी को संदेश दिया शराब , गुटखा , हफीम , गांजा , बीड़ी , तंबाकू , सिगरेट के दुष्परिणाम को बैंड बाजा के साथ शिक्षक गण गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा निकल गया ।
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ संगठन प्रभारी जिला धमतरी श्रीमती लक्ष्मी साहू , प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक प्रभारी कौशल प्रसाद साहू , श्री लक्ष्मण यादव से • नि• प्राचार्य , घनश्याम सिंह ठाकुर , , मैंकू राम निषाद संगठन प्रभारी सभी ने अपने संबोधन दिया । शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर नशा करने का परिणाम और नशा से कैसे बचे । जानकारी बच्चों और शिक्षक गणों को दिया गया है । छात्र-छात्राएं शिक्षक गणों सभी ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया । शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छुही के प्राचार्य श्रीमती अर्चना नेताम , श्रीमती सुरेंद्र कौर ओबराय , डी पी गोस्वामी , उइके , के गंगेश , नरेंद्र गावरे , श्रीमती नर्मदा साहू , श्रीमती मोगरा साहू , श्रीमती सुनीता सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।