
गोलबाजार में प्रसाधन बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश
धमतरी। नगर पालिक निगम अंतगर्त 40 वार्डों में मूलभूत समस्याओं के त्वरित निदान व सफाई चौपाल का आयोजन 20 फरवरी से 5 मार्च तक किया जा रहा है जिसमें सुबह 7 से 10 बजे तक निगम अमले के साथ नव निर्वाचित महापौर रामू रोहरा सहित जनप्रतिनिधि शामिल होकर सहयोग किये।
आज यह सफाई अभियान शहर के सदर उत्तर, बनिया पारा, हटकेशर सहित शीतलापारा वार्ड में किया गया जहां स्वयं महापौर रामू रोहरा विशेष रुप से उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।
इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि हम सब को मिलकर स्वच्छ धमतरी स्वस्थ धमतरी बनाना है। साथ ही धमतरी शहर को प्रदेश का सबसे सुंदर व विकसित शहर बनाना है। इस उद्देश्य को बिना सामूहिक प्रयास के प्राप्त नहीं किया जा सकता अतः इस महाअभियान में सबका सहयोग आवश्यक है।वहीं उपस्थित लोगों महापौर रामू रोहरा से मांग की शहर के सबसे बड़े बाजार गोलबाजार के पास शौचालय का निर्माण किया जाए जिस पर श्री रोहरा ने निगम अधिकारियों को उपयुक्त स्थान का चयन कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।