
धमतरी | नवीन प्राथमिक शाला बर्रीपारा के सभी विद्यार्थियों को मोहन भैया अग्रवाल ( इंडियन गैस) परिवार द्वारा एक एक नई छत्री दी गई l
प्राचार्य श्रीमति संगीता सोनी ,रूपेश सोनबेर श्रीमति दुर्गासिंह, श्रीमति भगवती साहू , मोहन अग्रवाल श्रीमती सरोज अग्रवाल , प्रियेश अग्रवाल ,श्रीमती पायल अग्रवाल , गौरव लोहाना एवं समीक्षा अग्रवाल की मौजूदगी में एकादशी के उपलक्ष पर गुरूवार के दिन 11:30 बजे लंच के पहले सभी बच्चो को कक्षा में एक साथ बैठा के एक एक कर सभी उपस्थित विद्यार्थियों को क्रमशः बुलाकर छत्री दिया गया |
मोहन भैया अग्रवाल (इंडियन गैस) परिवार हमेशा अच्छे कार्यों के लिए आगे रहते है । उनका एवम उनके परिवार का सहियोग हमे निरंतर मिलता रेहता हैl