नवीन तहसील भखारा को मिली नई एम्बुलेंस

368

धमतरी | प्रदेश की जनता को आपतकालीन स्थिति में बेहतर और त्वरित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर होते हुए  108 संजीवनी एक्सप्रेस की 16 नई एम्बुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हरी झंडी दिखाकर जन-समर्पित किया। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु हम सतत रूप से प्रयासरत हैं। इसी क्रम में धमतरी जिले की नवीन तहसील भखारा को भी  नई एम्बुलेन्स मिली है|