कुरूद | ग्राम नवागांव (कचना) में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया | पीएम के लिए शव को कुरूद लाया| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव (कचना) में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देवनारायण साहू के खेत में पूजा देवांगन पति देव नारायण देवांगन 36 वर्ष की लाश देखी जिसके बाद यह खबर आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गई| मृतिका के देवर योगेश देवांगन ने घटना की सूचना चौकी में दी | चौकी प्रभारी शांता लकड़ा, कुरूद एसडीओपी सारिका वैद्य मौके पर पहुंची | महिला की लाश उसकी ही साड़ी से ढकी हुई थी| सिर से खून बह रहा था | साड़ी से गला कसा था| इस मामले पर पुलिस ने बताया कि देवनारायण देवांगन का विवाह 9 साल पहले रायपुर आमापारा की पूजा के साथ हुआ था | देवनारायण चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल प्रोग्राम अधिकारी हैं| दोनों का एक