
धमतरी | चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवरषानुसार इस वर्ष भी धीवर समाज द्वारा शीतला माता मंदिर स्थित धीवर समाज भवन में छोटे बच्चों का ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क कंपटीशन आयोजित किया गया । ग्रुप-ए में 12 वर्ष तक 37 बच्चों एवं ग्रुप-बी में 12 वर्ष से अधिक उम्र के 15 बच्चों ने अपनी पेंटिंग एवं क्राफ्ट कला का शानदार प्रदर्शन किया । ग्रुप-ए में प्रिया तारक, तूलिका, भावना धीवर, रिद्धी फूटान, यूनिका, भूमिका नाग,नित्या, हिमांशी धीवर, खुशबू धीवर, खेमन फूटान, वैभव हिरवानी, कान्हा हिरवानी, हिमांशु मत्स्यपाल, प्रतीक रिगरी, भूमन हिरवानी, युवान्या रिगरी, विशेष हिरवानी, दक्षेस हिरवानी, रुद्र फूटान, प्रिया मत्स्यपाल, अनन्या, लव्यांश गुहा, प्रियांशी मत्स्यपाल, प्रतीक ढीमर, चिरंजीव ढीमर, वंदना मीनपाल, खुशबू मीनपाल, चन्द्रेश हिरवानी, लाभांश रिगरी, राशि रिगरी, परी धीवर एवं धारा रिगरी ने अपनी कल्पना को ड्राइंग शीट पर जीवंत किया ।
ग्रुप-बी में डेनिस कोसरिया, पवन कुमार गुरुवानी, पिया धीवर, संतोषी धीवर, दामिनी तारक, योगिता कोसरिया, दामिनी हिरवानी, पूजा मत्स्यपाल, खनक रिगरी, प्रतीक रिगरी, चित्रांश मत्स्यपाल, शशांक मत्स्यपाल, दिव्या रिगरी, राशि रिगरी एवं लाभ रिगरी ने पेंटिंग स्पर्धा में भाग लिया । क्राफ्ट वर्क में विशेष हिरवानी ने मिट्टी का हनुमान जी की प्रतिमा बनाया, पूजा मत्स्यपाल ने वालहैंगिंग एवं राशि रिगरी ने रईचुली झूला बनाकर हस्तकला का शानदार प्रदर्शन किया । के कार्यक्रम के प्रभारी कोमल सार्वा, डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल एवं पवन हिरवानी थे । छोटे बच्चों को बचपन से ही समाज से जोड़ने की अभियान के तहत नवरात्र के सभी दिवसों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है । इसी तारतम्य में कल 2 अप्रैल को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, रंगीन चांवल से थाल सजाओ प्रतियोगिता एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद जगबेड़हा ने कहा कि आज बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कला, विज्ञान और धर्म-संस्कार से भी जोड़ने की परम आवश्यकता है । पालकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें । के कार्यक्रम में परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सोहन लाल धीवर, श्रीमती आशा धीवर, वेणुका हिरवानी कृष्णा हिरवानी, संदीप धीवर प्रियंका हिरवानी से तीरथ फूटान, प्रभा फूटान, निशा फूटान सहित बड़ी संख्या में समाजन उपस्थित हुए ।