नवरात्रि/दीपावाली आई सड़कों को बनाने फंड लाना चाहिए

41

धमतरी | अपन धमतरी निगम क्षेत्र में सभी डामर वाली सड़के पूर्ण रूप से खत्म (उखड़) गई है जगह जगह गड्ढे बन गए हैं धूल से आंखे खराब हो रही हैं रोज़ दुर्घटनाएं हो रही हैं ऐसे में सड़को को पुनः निर्माण की आवश्यकता हैं जैसे हमारे प्रदेश मे भिलाई,दुर्ग,राजनादगांव एवं रायपुर निगम की सड़के बनाने बजट दिया जाता है वैसे ही अपन धमतरी को भी बजट दीजिए और धूल गड्ढों से मुक्ति दिलाई जाए,जिला प्रशासन पर्यटन को बढ़ाने में जरूर ध्यान दें रहा है मगर आवागमन को भी दुरुस्त करना होगा तभी जिला मुख्यालय को स्वच्छ सुंदर बनाया जा सकेगा, वर्तमान में कई सड़के pwd की है जो निगम क्षेत्र में हैं उनकी स्थिति भी बत्तर है,हम सरकार एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो से मांग करते हैं की इस गंभीर विषय पर तत्काल कार्य करने आगे आए और हमारे शहर को सुंदर स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए।शहर में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं व्यापारी सभी को हो रही परेशानी से निज़ात दिलाए तभी बनेगा। स्वच्छ स्वस्थ अपन धमतरी मितेश जैन अध्यक्ष जन जागरण सेवा समिति छत्तीसगढ़