
महापौर रामू रोहरा के प्रयासों से छाती में 45 एकड़ भूमि उद्योग के लिए आबंटित
धमतरी । नवरात्रि और दशहरा जैसे पावन पर्व पर धमतरी नगरवासियों के लिए विकास की एक बड़ी सौगात मिली है। नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक महापौर श्री रामू रोहरा के सतत प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है कि छाती क्षेत्र में 45 एकड़ भूमि उद्योग के लिए आबंटित की गई है। यह भूमि आगामी वर्षों में शहर के सर्वांगीण विकास, जनसुविधाओं के विस्तार और नई औद्योगिक योजनाओं के क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे बल्कि धमतरी के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी। महापौर श्री रामू रोहरा ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, माननीय मंत्री श्री टंकराम वर्मा, माननीय मंत्री श्री लखन लाल देवांगन एवं सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा – “यह भूमि आबंटन धमतरी के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। आने वाले समय में इसी भूमि पर उद्योग के माध्यम से रोज़गार उपलब्ध होंगे उद्योग स्थापना से जिससे धमतरी को नई पहचान मिलेगी और धमतरी विकास की रफ्तार और भी तेज़ होगी।”