नवरात्रि के दूसरे दिन ढोल बाजे गरबा रास में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा ने बांधा समां

69

Dhamtari l नवरात्रि के दूसरे दिन कबीर मंगलम रत्नाबांधा रोड,में आयोजित ढोल बाजे गरबा रात में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति देकर सबको बहुत आकर्षित किया। अतिथि के रूप में रोमी जीविका सावलानी एवं श्रीमती हर्षा गंगवानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उसके पश्चात छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रतिभागियों ने मगन होकर खूब गरबा खेला। प्रतिभागी राउत,खेतिहर किसान, बनकर रोपा लगाकर धान पकने तक की थीम पर सुंदर गरबा का प्रदर्शन करते रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे_ पुरुष वर्ग में असीम गिनोरिया प्रथम, चेतन द्वितीय तथा खिलेश तृतीय, गर्ल्स में शुचि प्रथम ,सुहाना कुकरेजा द्वितीय तथा आयुषी गनवानी तृतीय, महिला वर्ग में आयुषी गिनोरिया प्रथम,संगीता द्वितीय तथा धामेश्वरी तृतीय, किड्स बॉयज में भारत शर्मा, किड्स गर्ल्स में पंखुड़ी गजेंद्र प्रथम देवांशी द्वितीय तथा प्रकृति अग्रवाल तृतीय रहे। प्रतिभागियों को संजय रीना शांडिल्य की तरफ से पुरस्कृत किया गया तथा मेट्रो जिम की तरफ से चेतन तन्वी सोनकर एवं मनीष चौधरी के द्वारा स्पेशल गिफ्ट के तौर पर लक्की त्रिवेदी ,सुहाना कुकरेजा तथा सृष्टि गोयल को जिम मेंबरशिप का कूपन प्रदान किया गया। ढोल बाजे ग्रुप के प्रमुख गरबा ट्रेनर आसीत त्रिवेदी एवं प्रियेश पटेल तथा विकास मोटवानी ने बताया कि, ढोल बाजे गरबा ग्राउंड में सभी प्रतिभागी नए स्टेप्स, ड्रेस कोड एवं थीम पर गरबा खेलते हुए, बहुत ही उत्साहित हैं।प्रतिभागी बंपर एवं सुपर बंपर प्राइज के लिए प्रत्येक दिन खेलेंगे एवं सर्वश्रेष्ठ 5 गरबा विजेताओं को बंपर प्राइज सोने की अंगूठी एवं डायमंड रिंग से पुरस्कृत किया जाएगा।