नवप्रवेशी 17 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण

38

त्रिभुवन सन्हरा बने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष

धमतरी | शासन के आदेशानुसार शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी में नियमानुसार किया गया।

जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित श्री त्रिभुवन सन्हरा अध्यक्ष, प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके सचिव ,उप प्राचार्य गणेश प्रसाद साहू, उप सरपंच बालमुकुंद साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि बलीराम साहू, अशोक सिन्हा, गुहलेद सन्हरा ,मनीराम साहू, गंभीर राम साहू ,राजहंस साहू ,हुलेश साहू, संतोष ध्रुव, रुक्मणी साहू पंच, हिमेश्वरी बंजारे एवं शिक्षक गण रामशरण मिश्रा, मंजूषा साहू, दीप्ति शुक्ला ,रेणुका ध्रुव आदि का विधिवत मनोनयन कर गुलाल तिलक लगाकर स्वागत किया गया। व 15 अगस्त सुव्यवस्थित रूप से मनाने हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु सहमति प्रदान की गई ।नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को टाई, बेल्ट, रिबन ,आई कार्ड व बैच प्रदान करने हेतु सहमति प्रदान की गई। कक्षा नवमी के 17 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभारी स्वाति सोरी के सहयोग से प्रदान किया गया। साइकिल पाकर छात्राएं काफी प्रसन्न हुए। अब विद्यालय आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।