
धमतरी| जिले के 17 वे कलेक्टर के रूप में पी .एस.एल्मा पदस्थ हुए हैं उनका स्वागत एवं सम्मान करने के लिए निगम के भाजपाई पार्षद नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पहुचे तथा गुलदस्ता भेंट करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके अनुभवी व सक्षम,तथा कुशल नेतृत्व में जिले के प्रत्येक विभागो के कार्यप्रणालियों मे प्रशासनिक कसावट लाते हुए जन हितैषी एवं विकासात्मक कार्यों के निराकरण मे तीव्रता पूर्ण गति मिलेगी तथा आम जनमानस के समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करने में प्रशासन अग्रसर होगा ।
वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर के लिए विशेष कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार के संबंध में बात रखते हुए कलेक्टर श्री एल्मा का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे कहा भविष्यकाल मे विशेषकर बच्चों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सुविधा तथा स्वास्थरक्षक दवाईयों की तैयारियां आवश्यक है |
पार्षदगणो मे- धनीराम सोनकर ,विजय मोटवानी ,दीपक गजेंद्र ,श्यामलाल नेताम , अज्जू देशलहरे , मिथिलेश ,सिन्हा ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई ,श्यामा साहू, सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,ईश्वर सोनकर ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद शामिल हैं।