नल जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यों का विधायक के करकमलों से हुआ भुमि पुजन

508

विधायक के प्रयास  से डुबान के विभिन्न ग्रामों के पानी की समस्या किया दुर
ग्राम पंचायत मोंगरागहन, कुरमातराई, भिडावर में किया गया नल-जल प्रदाय योजना का भुमि पुजन
धमतरी|  धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरमातराई पानी की समस्या से जूझ रहे थे जिससे विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने राज्य मद अनुमोदित कर 48.69 लाख रुपए की नल-जल प्रदाय योजना के तहत निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ। इसी तरह धमतरी- गंगरेल मंडल क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अपनी सबसे प्रमुख मांगों में डुबान क्षेत्र में ग्राम पंचायत मोंगरागहन में 41.65 लाख रुपए का नलजल प्रदान करने, एवं

मोंगरागहन के आश्रित ग्राम भिडावर में 36.56 लाख रुपए का नलजल प्रदाय योजना को स्वीकृति दिला कर समस्त ग्रामवासीयों को पानी की समस्या से निजात दिलाने का कार्य विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने किया। जिसका भुमि पुजन विधायक एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्पन्न हुआ। समस्त ग्रामवासी ने विधायक रंजना डिपेंद्र साहू का आभार व्यक्त करते हुए शुभधन्यवाद ज्ञापित किये। इस अवसर पर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के साथ जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साह, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, रूपाली ध्रुव, गोपाल साहू, शैलेश मण्डावी, पवन साहू सरपंच कुरमातराई, रमशीला कोर्राम सरपंच मोंगरागहन, भानुराम यादव उप सरपंच, कुरमातराई उप सरपंच मनटोरिया साहू, मण्डल उपाध्यक्ष अहमद अली खान, महामंत्री चंद्रहास जैन, विरेन्द्र साहू, दौलत वाधवानी, पुर्व सरपंच लोकेश वैष्णव, दीनदयाल साहू, एमन साहू, गणेश ध्रुव, झाड़ू राम साहू, राजेश साहू, खम्महन ध्रुव, यक्षा राम, नानक राम, पुसऊ राम, पंचगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।