
पलारी-रायपुर । सोनाखान वन परिक्षेत्र में वन्यप्राणी की मौत का दूसरा मामला भी सामने आ गया है। आज परिक्षेत्र में एक नर सांभर मृत अवस्था में मिला। आशंका जताई जा रही है कि आवारा कुत्तों के काटने-नोचने से सांभर की मौत हुई होगी। बहरहाल वन अमला इसकी जांच में जुट गया है।
सूत्रों ने बताया कि पूरा मामला कसडोल विकासखंड अंतर्गत आने वाले सोनाखान वन परिक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, सोनाखान वन परिक्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर वन्यप्राणी की मौत का यह दूसरा मामला है। ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार सोनाखान वन परिक्षेत्र के देवतराई बीट में एक बड़ा सांभर मृत पड़ा था। ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ते ही उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के अफसरों घटना स्थल पहुंच कर मृत वन्य प्राणी का पंचनामा किया । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, पहले वाले सांभर की मौत का कारण आवारा कुत्तों का हमला या बीमारी हो सकती है। वहीं इस सांभर की मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा।