
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर में 120 से अधिक परिजनों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
धमतरी | 19 जुलाई को धीवर समाज धमतरी परगना का वार्षिक सम्मेलन एवं पदाधिकारियों का चुनाव तथा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन डा.दिनेश नाग एवं डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल ने नेतृत्व में शीतला माता मंदिर परिसर स्थित धीवर समाज भवन महिमा सागर वार्ड में किया गया । सम्मेलन के मुख्य अतिथि छ.ग. धीवर समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार धीवर, विशिष्ट अतिथि संरक्षक परमेश्वर फूटान एवं सेवकराम तारक, डा.रामलाल पेंदरिया, महासचिव, पवन कुमार धीवर कोषाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम धीवर, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या हिरवानी, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत निषाद, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुशल मटियारा, आईटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागमर, शिक्षा एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जलछत्री, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा हिरवानी, कीर्तन मीनपाल जनपद सदस्य रत्नाबांधा, संतोषी कोसरिया सरपंच ग्राम पंचायत अछोटा एवं कोमल सारवा पार्षद, नगर निगम तथा केंद्र कुमार पेंदरिया पूर्व पार्षद नगर पालिका निगम धमतरी उपस्थित हुए। प्रथम सत्र में अतिथियों के स्वागत एवं उद्बोधन पश्चात द्वितीय सत्र में धमतरी परगना के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिलीप नाग पिठासीन अधिकारी बसंत निषाद, मोतीलाल हिरवानी द्वारा चुनाव प्रक्रिया का आरंभ किया गया । तीनों पदो हेतु केवल तीन नामांकन फॉर्म भरे गए, इस तरह अध्यक्ष पद के लिए नर्मदाप्रसाद जगबेड़हा,सचिव सोहन धीवर एवं कोषाध्यक्ष सोनू नाग निरविरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज की वर्तमान एवं भावी दशा दिशा पर विचार मंथन किया । छ.ग. के 16 परगनाओ के अध्यक्षों द्वारा भी अपने विचार व्यक्ति किए गए । उन्होंने एक स्वर में कहा की समाज को विकसित समाज बनाना है तो शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा । युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम धीवर ने कहा की युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए । शिक्षा एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील जलक्षत्रिय ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी को लक्ष्य दिया जाना चाहिए और उसके अनुसार ही कार्य लिया जाना चाहिए । महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा संध्या हिरवानी ने कहा कि समाज में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए । आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागमार ने कहा कि समाज को डिजिटल किया जाना आज की परम आवश्यकता है । विशिष्ट अथिति परमेश्वर फूटान ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक महासभा को पहुंचना आवश्यक है । प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने कहा कि धमतरी परगना द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेहद सफल रहा । आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है । धमतरी परगना प्रतिभा की खान है यहां जज,डिप्टी कलेक्टर, डॉक्टर इंजीनियर अधिवक्ताओं की भरमार है और सबका परस्पर सहयोग एवं तालमेल से धमतरी परगना पूरे प्रदेश में अग्रणी है । उन्होंने मेडिकल कैंप की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास समाज के स्वास्थ्य रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है । ऐसा ही आयोजन प्रदेश के सभी परगनाओं में किया जाना चाहिए । उन्होंने युवाओं, महिलाओं समस्त पदाधिकारी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील किया। सम्मेलन में राजनांदगांव, दुर्ग, कोटनी परगना, चरोदा, कंडेल, महासमुंद, राजिम, बालोद, कौड़िया धमधा, आमदी, अभनपुर, पाटन एवं उतई परगना, राजपूर, नगरी अछोटा सहित प्रदेश भर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश नाग द्वारा किया गया ।