कोरबा । अपने दोस्तों के साथ नदी नहाने गया एक 11 वर्ष का नाबालिग पैर फिसलने से पानी में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस पतासाजी कर रही हैए पर उसका कहीं पता नहीं चला।बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत डुग्गुपारा क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा का 11 वर्षीय पुत्र दीपक अपने तीन अन्य दोस्त के साथ घर में कैरम खेल रहा था। इसी बीच चारों दोस्त ने नदी में नहाने की योजना बनाई और घर से निकल पड़े। घर में इसकी जानकारी किसी भी बच्चे ने नहीं दी।
बाद में तीन बच्चे वापस घर लौट आए पर दीपक गायब था। काफी देर तक दीपक के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन चिंतित हुए और खोजबीन शुरू किए। जब उसका कहीं पता नहीं चला और तीनों बच्चों ने भी कुछ नहीं बताया। तब राजकुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहले अपने स्तर पर बच्चे की खोजबीन की, पर उसका पता नहीं चला। पुलिस को तीनों बच्चे कभी उसके तालाब में डूब जाने की बात करते तो कभी कुछ और बात कहते। बाद में तीनों को प्रलोभन देकर पूछा, तब उन्होंने बताया कि वे चारों तालाब नहीं, बल्कि नदी गए थे। जहां नहाने की तैयारी कर ही रहे थे कि एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उन्होंने उसे तेज बहाव में बहते देखा और डर कर घर लौट आए। इस पर पुलिस ने दीपक की खोजबीन करने नदी में रेस्क्यू टीम को लगाया है।