
उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदों के साथ किया 53.88 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
कूरुद | नगर पंचायत कूरुद में 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न 7 निर्माण कार्य कुल लागत राशि 53 लाख 88 हजार के होने है । जिसका भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू,डुमेश साहू,चुम्मन दीवान,रोशन जांगड़े एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने इस अवसर पर कहा कि नगर का विकास कार्य निरन्तर जारी रहेगा। भुपेश सरकार द्वारा किये जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचाते रहेंगे , एवं सदैव जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु तत्पर रहेंगे।
विदित हो कि कोरोना की दूसरी लहर में लॉक डाउन के चलते सभी प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी थी । जिसके चलते विकास कार्य के पहिये थम गये थे, और अनलॉक होते ही वे गति पकड़ रहे है।
जिसमे 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न 7 कार्यो कुल राशि 53.88 लाख में वार्ड क्र 1 में चरमुड़िया रोड से नाला तक नाली निर्माण ,वार्ड क्र 2 मे चेतन घर से भरदा तिराहा तक सी सी रोड़ निर्माण एवं रामेश्वर घर से चेतन घर तक सी सी रोड निर्माण, वार्ड क्र 4 में किस्मत घर से जयस्तंभ चौक तक अंडरग्राउंड नाली निर्माण ,वार्ड क्र 12 में प्रीति बाजपेयी घर से कुमार सेन घर तक सी सी रोड निर्माण, वार्ड क्र 14 में एन एच 30 से चन्द्राकर घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य इसी तरह तेजराम एल आई से लेकर शिवकुमार घर तक सी सी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन वार्डवार जाकर पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ किया गया। इस अवसर पर , जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी प्रमोद साहू, पार्षद श्रीमती सुचिता अग्रवाल, श्रीमती राखी तपन चन्द्राकर, श्रीमती खोमिन साहू, देवव्रत साहू, एल्डर मेन मनोज अग्रवाल, राम रतलानी, रामेश्वर साहू, संतोष प्रजापति, नरेन्द्र साहू, कंवल सिंह जांगड़े, उत्तम साहू, सोहन साहू, अनुज ठाकुर, कमल शर्मा, रामनारायण साहू सहित नगरजन एवम नप के गेंदलाल साहू,यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, राजेंद्र साहू,युवराज बैस, नवीन चन्द्राकर, उमेश साहू आदि नगर पंचायत के कर्मचारि उपस्थित थे।