मगरलोड। ब्लाक में कोरोना धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है |ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है | शनिवार को नगर पंचायत मगरलोड में पदस्थ एक पुरूष कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया |उसे कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है । बीएमओ डॉ शारदा ठाकुर ने बताया कि उक्त कर्मचारी को सर्दी, खांसी की शिकायत थी | उनकी कोरोना जांच रेफिट ऐंटीजन टेस्ट से की गई जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | कर्मचारी वार्ड क्रमांक 11 में रहता है | वार्ड को सैटेनाइज व सील किया गया। कर्मचारी के परिवार के पांच सदस्यों को होमआइसोलेशन में रखा गया है । उनसे संपर्क में आने वालो की जानकारी जुटाई जा रही है ।