नगर पंचायत आमदी में महाविद्यालय भवन घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं खुशी का माहौल

605

धमतरी |मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। करीब 70 मिनट के बजट भाषण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्गों को छुने की कोशिश की। जिसमें विभिन्न घोषणा की। इस बजट में धमतरी जिला को अनेक सौगातें दिए जिसमें आमदी में नए महाविद्यालय भवन की मांग प्रमुख थे।
आमदी में नए भवन के मांग पूरी होने पर आमदी के जनता सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत ही हर्ष व्याप्त है वे एक दुसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर बाधाई दिये व माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार माना। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पहॅुचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी को बाधाई दिये ।

नगर पंचायत आमदी के पूर्व अध्यक्ष मनोज साहू, सेक्टर अध्यक्ष ओंकार साहू, माहाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष कविता साहू ने बताया की आमदी में नये महाविद्याल भवन की मांग निरंतर प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना व नगर निगम महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी के समक्ष रखी गई थी। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को क्षेत्र वासियों के इस बहुप्रतिक्षित मांग से अवगत कराया गया माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आगामी बजट में आमदी महाविद्यालय भवन निर्माण को शामिल करने का आश्वासन प्राप्त हुआ था जिसे इस बजट सत्र में शामिल किया गया है जिस पर उपस्थित लागो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, रामगोपाल अग्रवाल, शरद लोहाना, विजय देवांगन, मोहन लालवानी को बाधाई दिये। इस दौरान शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, कृष्णा मरकाम प्रदेश प्रवक्ता, ईश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस शहर, दयाराम साहू सचिव जिला कांग्रेस, गौरी शंकर पाण्डेय, एल्डरमेन आमदी धनीराम साहू, तीरथराम साहू, भागीरथी देवांगन, तेजराम साहू सांसद प्रतिनिधि, घनानंद साहू, प्रवीण राठी, एमन साहू, अनिता ठाकुर, लखन कोसरिया, जागेश्वर साहू, किर्ती बनपेला, पार्षदगण गजेन्द्र कुम्भकार, व्यास नारायण निषाद, भीखम साहू, उषा देवांगन, तामेश्वरी प्रजापति, चन्द्रशेखर ठाकुर, गीतराम सिन्हा़ राहूल साहू, पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, तरूण राॅय, धनंजय सार्वा, इंदर साहू, ऋषभ ठाकुर, गजेन्द्र साहू, उमेश साहू, विकास साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।