नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित, सार्थक की आमंत्रित सदस्य श्रीमती ज्योति हरख जैन का स्कूल में किया गया अभिनंदन

4

कँवरलाल सूरजदेवी पारख ने सार्थक स्कूल को एक ऑफिस स्टील कबर्ड का उपहार दिया

धमतरी | भखारा के समाजसेवी पारख परिवार के वरिष्ठ सदस्य कँवरलाल पारख एवं सूरजदेवी पारख अपने छोटे भाई हरख एवं बहु ज्योति और अन्य सदस्यों के साथ सार्थक के विशेष बच्चों से मुलाकात करने धमतरी आए। पहली बार आए पारख परिवार के वरिष्ठ जनों को कुर्सी में बिठाकर विशेष बच्चों ने गोल घेरे में नृत्य करके आज से पहले आज से ज्यादा खुशी आज तक नहीं मिली ….” गीत पर खुशनुमा डांस कर स्वागत किया। सार्थक के बच्चों के अतिथि सत्कार से कँवरलाल और सूरजदेवी बेहद भावुक और प्रभावित हुए और दोनों ने बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की और अपने विवाह की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सार्थक स्कूल को ऑफिस स्टील कबर्ड के लिए सहयोग राशि भेंट की। सार्थक की आमंत्रित सदस्य ज्योति जैन का उनके भखारा भठेली नगर पंचायत की नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर स्कूल में अभिनंदन किया गया। ज्योति ने बताया कि, समाज सेवा का उनका सफर सार्थक स्कूल से ही शुरू हुआ और वे सभी की शुभकामनाओं से आज इस मुकाम पर पहुंचीं हैं। सार्थक संस्था के सक्रिय सदस्य हरख जैन ने सार्थक के बच्चों के टैलेंट का उल्लेख करते हुए रायपुर में बच्चों के फ़ैशन शो प्रस्तुति की बेहद सराहना की और भखारा के कॉलेज में बच्चों का परफॉर्मेंस करवाने की बात कहीं। पारख परिवार की तोशिका जैन ने एक भजन मधुर आवाज़ में गाया,बच्चे भी तालियां बजाकर एवं गुनगुनाकर उनका साथ देकर भजन में मग्न हो गए। सार्थक अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी ने स्कूल प्रशिक्षकों का परिचय देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा सार्थक को संचालित हुए 21 वर्ष पूरे हो गए हैं।उन्हें हॉस्टल की बहुत आवश्यकता हैं जिससे धमतरी एवं आसपास या दूर गांव से आने वाले बच्चे हॉस्टल में रहकर संस्था में प्रशिक्षण का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए नेहरू स्कूल परिसर में संचालित सार्थक स्कूल के सामने की भूमि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा विगत 6 वर्ष पूर्व आबंटित की गई है। हॉस्टल निर्माण के लिए उन्हें शासन एवं सहृदयी नगरवासियों से मदद मिलेगी तब वे एक सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल में मानसिक दिव्यांग बच्चों के निवास की अच्छी व्यवस्था कर सकेंगे।ऑफिस की फाइलें और दस्तावेज रखने के लिए उन्हें कुछ कबर्ड की जरूरत हैं ,और पारख परिवार के सौजन्य से उन्हें एक कबर्ड का सहयोग प्राप्त हुआ है। स्कूल के बच्चों को व्यवस्थित बिठाकर अतिथियों ने स्नेहपूरक स्वल्पाहार और फल खिलाए। कार्यक्रम का संचालन, सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सार्थक के संरक्षक मदनमोहन खण्डेलवाल, सविता जैन, ओम जैन, कविता जैन, उषा जैन, लता जैन, गौतम जैन, मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक, सुनैना गोड़े, सखीना बाघमारे उपस्थित थे।