नगर निगम स्वच्छता टीम ने रूद्री रोड स्थित शराब दुकान के अहाता सेंटर में की कार्रवाई

2

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी की स्वच्छता टीम ने रूद्री रोड आमातालाब स्थित शराब दुकान के अहाता सेंटर में बड़ी कार्यवाही की। निरीक्षण के दौरान टीम को वहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल सामग्री एवं पानी पाउच रखा हुआ मिला। मौके पर कार्रवाई करते हुए निगम अधिकारियों ने लगभग 01 बोरी प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री तथा 30 बोरी पानी पाउच जब्त किया। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर निगम की स्वच्छता टीम लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर रही है, ताकि प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की सामग्री का संग्रहण एवं उपयोग पूरी तरह वर्जित है और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुँचाता है। आगे भी प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल युज प्लास्टिक पर कार्यवाही की जाएगी।