
लाल बगीचा क्षेत्र से 8 जर्सी गायों को पकड़कर अर्जुनी गौठान में छोड़ा गया
धमतरी | शहर की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम धमतरी द्वारा आवारा मवेशियों के विरुद्ध निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम की गौठान टीम द्वारा लाल बगीचा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 8 जर्सी गायों को पकड़ा गया, जिन्हें काऊ कैचर वाहन के माध्यम से अर्जुनी स्थित गौठान में सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल एवं उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा के निर्देशानुसार यह कार्रवाई आवारा मवेशियों के कारण हो रही जन असुविधा, यातायात में अवरोध और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से की गई। निगम अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए मवेशियों को गौठान में पहुंचाकर उनके चारे-पानी और देखरेख की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। निगम द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने पालतू मवेशियों को खुला न छोड़ें, अन्यथा छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माना एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि शहर की सुंदरता, स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। ऐसे जनहित कार्यों में निगम की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।