
धमतरी | नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नालियों की सफाई, कचरे के निष्पादन और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम कर्मचारियों और सफाई कर्मियों की मेहनत से शहर की सूरत बदल रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भी संतोष और खुशी का माहौल है।
हर क्षेत्र में हो रही सफाई, नालियों की सफाई पर विशेष जोर महापौर रामू रोहरा के निर्देशन में धमतरी नगर निगम ने पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष अभियान छेड़ा है। इस अभियान के तहत प्रमुख सड़कों, बाजारों, कॉलोनियों और मोहल्लों में सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। विशेष रूप से नालियों की सफाई पर जोर दिया जा रहा है, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात मिल सके।नगर निगम के सफाई कर्मी पूरी मुस्तैदी से नालियों की गंदगी निकालकर उसे व्यवस्थित रूप से ठिकाने लगा रहे हैं। नियमित सफाई के अभाव में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन जाती थी, जिससे दुर्गंध और मच्छरों की संख्या बढ़ जाती थी। लेकिन अब लगातार सफाई अभियान चलाए जाने से स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। महापौर के प्रयासों की जनता कर रही सराहना धमतरी की जनता महापौर रामू रोहरा के इस स्वच्छता अभियान की सराहना कर रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले सफाई को लेकर शिकायतें मिलती थीं, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। नगर निगम की टीम समय-समय पर सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग कर रही है और नियमित सफाई सुनिश्चित कर रही है। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें सभी नागरिकों को योगदान देना चाहिए। यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर सफाई का ध्यान रखे, तो धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सपना साकार हो सकता है। आगे भी जारी रहेगा सफाई अभियान नगर निगम ने साफ किया है कि यह अभियान केवल कुछ दिनों के लिए नहीं, बल्कि प्रति दिन जारी रहेगा। नियमित सफाई और कचरा प्रबंधन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा, जिससे धमतरी को स्वच्छता के मामले में एक मिसाल बनाया जा सके। महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में चल रहे इस सफाई अभियान से शहरवासियों को राहत मिली है और वे इस पहल का पूरा समर्थन कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह प्रयास और अधिक प्रभावी साबित होगा और धमतरी नगर निगम क्षेत्र को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा।