नगर निगम की सख्त कार्यवाही 7 आवारा मवेशी पकड़े गए, गंदगी फैलाने वाले पर 2000 रुपये जुर्माना वसूला गया

17

धमतरी । नगर निगम धमतरी द्वारा शहर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लाल बगीचा एवं कृदत्त कॉलोनी क्षेत्र में आवारा घूम रहे मवेशियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। नगर निगम की टीम ने क्षेत्र में आवारा रूप से विचरण कर रहे कुल 7 गायों को पकड़कर अर्जुनी स्थित गौठान में सुरक्षित रूप से पहुंचाया। उक्त मवेशियों के कारण सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं, साथ ही आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। नगर निगम की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मवेशियों को नियंत्रित किया एवं संबंधित पशुपालक की पहचान कर ₹2000 का जुर्माना अधिरोपित कर वसूल किया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सड़कों पर मवेशियों को छोड़ना न केवल नगर की स्वच्छता के लिए हानिकारक है, बल्कि यह आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है। निगम ने पशुपालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाई जाती है, तो अधिक कठोर आर्थिक दंड के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। नगर निगम धमतरी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें एवं अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें। सभी के सामूहिक प्रयास से ही एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर धमतरी का निर्माण संभव है।