नगर निगम की टीम द्वारा चाइनीज मांझा बिक्री पर रोक को लेकर आज शहर के कई क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलाया गया

1

धमतरी | नगर निगम स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बनिया पारा, गणेश चौक सहित विभिन्न स्थानों में पतंग व मांझा बेचने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया। टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का किसी भी स्थिति में विक्रय न करें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए बताया कि चाइनीज मांझा मानव जीवन, पक्षियों और पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है। इसके विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध है, उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षित और स्वदेशी मांझे का ही उपयोग करें तथा किसी भी दुकान में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकते दिखने पर तुरंत नगर निगम को सूचना दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।