मुख्य मार्गों में बैठे मवेशियों को पकड़ कर अर्जुनी गौठान में छोड़ा जा रहा
धमतरी | निगम क्षेत्र में काऊ कैचर अभियान के तहत जितने भी सड़क पर बैठे मवेशियों को पकड़ने का काम निगम काऊ कैचर टीम के द्वारा किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गो में अक्सर देखा जारहा है की मवेशी सड़क के बीच में आकर बैठ जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश एवं उपायुक्त पीसी सार्वा के मार्गदर्शन मे काऊ कैचर टीम के द्वारा अभियान चलाकर शहर के विभिन्न मार्गो में लावारिस हालत में बैठे मवेशियों को पड़कर अर्जुनी स्थित गौठान में रखा जा रहा है काऊ कैचर टीम के द्वारा मुख्य मार्गो से मवेशियों को हटाते हुये मवेशियों को पकडा़ भी जा रहा है। साथ ही सभी पालतू मवेशियों के मालिकों से नगर निगम अपील भी कर कही है कि अपने-अपने मवेशियों को अपने घरों में बांध के रखें। सड़क पर मत छोड़े इन्हीं मवेशियों के कारण दुर्घटना हो जाती है। जिसमें इनके साथ-साथ लोगों को भी चोट आ जाती है |
कार्यवाही अंबेडकर चौक से रत्नाबांधा चौक से हाऊसिंग बोर्ड चौक तक सड़़क पर बैठे मवेशियों को हटाते हुये 12आवारा मवेशियों को पकड़कर अर्जुनी गौठान में लाया गया,मवेशी धर पकड़ की कार्रवाई लगातार जारी है। इस अभियान मे यातायात विभाग से उत्तम साहू,काऊ कैचर टीम प्रभारी चैतन्य सिंह चंदेल,श्यामू सोना,बंसी दीप,गोविंद पात्रे,निकेतन यादव,योगेश रजक,संजय यादव,अनिल चौरे,करण महार,योगेश रंगारी,दीपक खिलाड़ी,सुरेंद्र गुप्ता,गोपाल यादव उपस्थित थे।