
नगर निगमों के जनप्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यशाला का सफल आयोजन
मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में शहरी विकास पर विचार-विमर्श
धमतरी | रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल, वीआईपी रोड में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदेश के नगर निगमों के जनप्रतिनिधियों हेतु दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम एवं सम-सामयिक विषयों पर बहुउद्देशीय कार्यशाला का आयोजन 4 एवं 5 मई 2025 को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में तथा माननीय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी की अध्यक्षता में हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महापौर, पार्षद, आयुक्त एवं नगर निगम अधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया। माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने अपने संबोधन में कहा: “नगर निकाय देश और प्रदेश के समग्र विकास में रीढ़ की हड्डी हैं। इनकी सशक्त भूमिका से ही शहरी विकास योजनाएं ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो सकती हैं। सरकार का उद्देश्य केवल योजना बनाना नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों को उसके केंद्र में लाना है। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन, डिजिटल गवर्नेंस, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल एवं स्वच्छता, हरित ऊर्जा और नागरिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि, “ऐसे कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को नीति निर्धारण और योजना क्रियान्वयन के बीच की कड़ी को समझने में मदद मिलती है। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी का मार्गदर्शन नगरीय निकायों को एक नई दिशा देगा।”