Home Latest  नगर अध्यक्ष एवं पार्षद नामजद एफआईआर दर्ज कराने थाना पहुंचे

 नगर अध्यक्ष एवं पार्षद नामजद एफआईआर दर्ज कराने थाना पहुंचे

टकेश्वरपुरी गोस्वामी 
भखारा | नगर पंचायत भखारा वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद रोशन केला पंचायत कार्यालय में कई वर्षों से चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने साहसिक कदम उठाते हुए परत दर परत रुपयों के लेन-देन का खुलासा कर रहे हैं| अभी तक नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं सीएमओ को प्लेसमेंट दिलीप साहू एवं राजस्व निरीक्षक सुलेमान ग्वाल के खिलाफ मोटी रकम की हेराफेरी के संबंध में ठोस सबूत मिले हैं |वर्तमान जांच में व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुमित पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कोसरे इन दो लोगों से दुकान का किराया और अमानत राशि को नगर पंचायत में विधिवत रसीद काटकर जमा नहीं किए हैं | इन दोनों मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन, उपाध्यक्ष दिलेश्वर साहू, पार्षद रोशन केला, चूड़ामणि साहू ,सांसद प्रतिनिधि राम गोपाल देवागन, विधायक प्रतिनिधि विष्णु साहू, उमेश सोनवानी गौतम पारख, सीएमओ जेपी चौहान एवं इंजीनियर भोजराज सिन्हा थाना पहुंचे थे| शिकायत आवेदन को पढ़कर थाना प्रभारी कोमल नेताम ने कहा कि अभी इस मामले में दोनों के खिलाफ लेनदेन में भ्रष्टाचार को लेकर एफआईआर कर सकता हूं लेकिन आप लोग पहले सुनिश्चित करें कि पिछले 5 वर्षों में कितने रुपयों का गोलमाल हुआ है | इसके लिए एक समिति का गठन करें और सभी प्रकार के लेनदेन का ब्यौरा हमें एक साथ दें| बार-बार एक ही प्रकरण में एफआईआर नहीं होता|

थाना प्रभारी की बात सुनकर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं सीएमओ ने सहमति जताते  हुए कहा कि आपका कहना सही है |इस संबंध में संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है | अति शीघ्र रायपुर से छानबीन समिति इस मुद्दे पर जांच करने के लिए आने वाली  है| उस वक्त सभी प्रकरणों की एक साथ जांच होगी| बहरहाल इस मामले में अभी तक किसी भी कर्मचारी पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई है | पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि अब पूरी तैयारी के साथ ही एफआईआर दर्ज कराएंगे और सभी आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचेंगे| इस मामले पर पार्षद रोशन केला ने कहा कि यह मामला नगर के विकास से जुड़ा है | इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे | कितने रुपयों का गबन हुआ है इसका ख़ुलासा जल्द हो और जो भी इस मामले में संलिप्त है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए |

error: Content is protected !!
Exit mobile version